Israel Hamas War: इराक ने अमेरिका को दी चेतावनी; दूतावास के पास रॉकेटों की हुई बौछार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2003564

Israel Hamas War: इराक ने अमेरिका को दी चेतावनी; दूतावास के पास रॉकेटों की हुई बौछार

Iraq Warns America: हमास और इसराइल में पिछले दो महीनों से जंग जारी है. इस बीच इराक ने अमेरिका को चेतावनी दी है. इराकी पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अमेरिका को इराक की मंजूरी के बिना रॉकेट हमले का एकतरफा जवाब नहीं देने की चेतावनी दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Israel Hamas War: इराक ने अमेरिका को दी चेतावनी; दूतावास के पास रॉकेटों की हुई बौछार

Iraq Warns America: गाजा में जारी हिंसा के बीच इराक ने अमेरिका को चेतावनी दी है. इराकी पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अमेरिका को इराक की मंजूरी के बिना रॉकेट हमले का एकतरफा जवाब नहीं देने की चेतावनी देते हुए राजनयिक मिशनों की सुरक्षा के लिए अपनी सरकार की अज़्म दोहराई है.

इराक में राजनयिक मिशनों, अंतरराष्ट्रीय गठबंधन मिशन के कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी सरकार की अज़्म पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इराकी सरकार की मंजूरी के बिना जवाब देना ठीक नहीं होगा. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि उन्होंने 10 दिसंबर की रात अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की. बयान के मुताबिक, इराकी सरकार की मज़म्मत और अपराधियों को पकड़ने के उपायों का स्वागत करते हुए ऑस्टिन ने जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से इराक की आंतरिक सुरक्षा को खतरा है.

अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेटों की हुई बौछार

शुक्रवार तड़के बगदाद में भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में मौजूद अमेरिकी दूतावास के आसपास रॉकेटों की बौछार हुई. इसके बाद में, अल-सुदानी ने राजनयिक मिशनों को निशाना बनाने की मज़म्मत करते हुए इसे "किसी भी हालात में 'अस्वीकार्य' बताया और जिम्मेदार लोगों की तलाश करने का आदेश दिया.

लोगों को नहीं हो रही 'दो जून की रोटी नसीब'

गाजा पट्टी में हमास के साथ चल रहे संघर्ष में इजरायल को समर्थन देने के बाद शिया मिलिशिया ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनया है. गाजा में पिछले दो महीनों से हिंसा जारी है. इसराइल लगातार हवाई हमले कर रहा है. जिससे मासूम नागरिकों की मौत हो रही है. गाजा में अब तक लगभग 18 हजार लोगों की मौत हो गई है. इससे गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. लोगों को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news