Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा राज्यों में अपहरण की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. दोनों राज्यों में लोग अचानक लापता हो रहे हैं. बाद में लापता लोगों के शव मिलते हैं.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान के सबसे अशांत खैबर पख्तूनख्वा राज्य में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है. इस बीच आज यानी 9 दिसंबर को हथियारबंद लोगों ने खैबर पख्तूनख्वा से कम से कम 16 मजदूरों का अपहरण कर लिया है. मकामी पुलिस ने यह जानकारी दी है. ये मजदूर एक सरकारी मकान में काम करते थे और उन्हें उस वक्त अगवा किया गया, जब वे एक वाहन से निर्माण स्थल जा रहे थे. बाद में अपहरणकर्ताओं ने कबाल खेल इलाके में वाहन को आग लगा दी.
अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेदारी
हालांकि, किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है. प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस क्षेत्र में सक्रिय है और अतीत में वह इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहा है. टीटीपी को अल-कायदा का करीबी माना जाता है और 2007 में यह कई आतंकवादी संगठनों को मिला कर बना था. इस संगठन को पाकिस्तान में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
वहीं, एक दूसरे घटना में बम निरोधक इकाई ने खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में महबूब जियारत जांच चौकी के पास रखे गए 25 किलोग्राम के बम को निष्क्रिय कर दिया है. मकामी पुलिस ने बताया कि बम उस मार्ग पर लगाया गया था, जिस पर से सुरक्षा बलों का काफिला गुजरने वाला था. इतना ही नहीं, इससे पहले भी इस राज्य से कई नौजवानों को अपहरण किया गया है.
बढ़ती जा रही हैं अपहरण की घटनाएं
पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा राज्यों में अपहरण की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. दोनों राज्यों में लोग अचानक लापता हो रहे हैं. बाद में लापता लोगों के शव मिलते हैं. ऐसी बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. यहां के स्थानीय लोग पुलिस पर गंभीर इल्जाम लगाते हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस यहां लोगों को उठाती है. बाद में लोगों के शव मिलते हैं। अब तक सैकड़ों लोगों के शव मिल चुके हैं.