Saudi Fashion Show Controversy: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में जारी प्रोग्राम को लेकर काफी आलोचना की जा रही है. लोग मोहम्मद बिन सलमान पर सवाल उठा रहे हैं.
Trending Photos
Saudi Fashion Show Controversy: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फैशन शो चल रहा है. इस शो की काफी वक्त से आलोचना होती आई है. लेकिन, अब लोगों का इसके खिलाफ गुस्सा और बढ़ गया है. सऊदी अरब में यह शो मार्च 2025 तक चलने वाला है. आखिर लोग सऊदी सरकार और इस प्रोग्राम की आलोचना क्यों कर रहे हैं और इसके पीछे कारण क्या है. आइये जानते हैं.
सऊदी अरब में चल रहे इस प्रोगाम की आलोचना दो तरह से हो रही है. पहली गाजा में जंग चल रही जंग से इसे लोग जोड़ रहे हैं जहां हर रोज लोग मारे जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को यह शो नागवार गुजर रहा है. वहीं, इसके पीछे दूसरा कारण इस्लामिक तहजीब है. लोग इसे इस्लामिक तहज़ीब के खिलाफ बता रहे हैं और इसे फूहड़ काम कह रहे हैं.य
बता दें, इस वक्त गाजा और लेबनान जंग का हिस्सा बने हुए है. गाजा में 44 हजार लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में लोगों का कहना है कि इस वक्त ऐसा प्रोगाम करना अच्छा मैसेज नहीं देता है. 2023 रियाद सीजन के दौरान भी यह बातें की गई थीं. उस वक्त भी यह प्रोगाम चल रहा था. इजराइल और हमास के बीच जंग का आगाज 7 अक्टूबर 2023 को हो गया था.
इसके साथ ही लोग सऊदी अरब सरकार की इसलिए भी आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि सेलेब इस शो में तथाकथित तौर पर अभद्र ड्रेस पहन कर आ रहे हैं. खासतौर पर लोपेज ने जिस तरह की ड्रेस पहनी हुई थी, उसे लोग इस्लामिक सभ्यता के एकदम खिलाफ बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि सऊदी अरब का एक इस्लामिक कैरेक्टर है, ऐसे में इस तरह के बेहूदा प्रोग्राम नहीं किए जाने चाहिए.
बताया जा रहा है कि 'रियाद सीजन',सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 का हिस्सा है. जिसका मकसद टूरिज्म को बढ़ावा देना और इकोनोमटी में बूस्ट लाना है. इस प्रोग्राम में हर साल भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं, इस साल भी यहां अलग-अलग इंटरनेशन सेलेब्रिटी मौजूद हैं.