कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम ईडी की चार्जशीट में आने की खबरें सामने आयी हैं. इसके बाद प्रियंका गांधी का नाम पीएमएलए केस की चार्जशीट में शामिल किए जाने पर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है.
Trending Photos
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम ईडी की चार्जशीट में आने की खबरें सामने आयी हैं. इसके बाद प्रियंका गांधी का नाम पीएमएलए केस की चार्जशीट में शामिल किए जाने पर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है.
कांग्रेस की रैली के लिए अधीर रंजन नागपुर पहुंचे हुए हैं. नागपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा की सरकार बदले की राजनीति में अंधी हो गई है और अब ये राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हो रहा है.
क्या है चार्जशीट का मामला
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ज़मीन ख़रीद बिक्री के मामले में ईडी ने एक चार्जशीट बनाई है. अपनी इस चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी का नाम शामिल किया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद कांग्रेस के नेताओं में आक्रोश का माहौल है. जिसके बाद एक के बाद एक कांग्रेस के नेता का इस मुद्दे पर बयान सामने आ रहा है.
किस नेता ने क्या बोला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मसले पर बात करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये तो बस अभी शुरआत है, चुनाव से पहले देखिए बीजेपी क्या क्या करती है. पवन खेड़ा ने आगे बोला कि ऐसा नहीं है कि वो आज पहली बार ऐसा कुछ कर रहे हैं. जब भी चुनाव आता है वे इसी तरह के षड्यंत्र रचते हैं, रचने दीजिए. वहीं कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा को लगता है कि हम जेल जाने से डरते हैं. किसी को कोई डर नहीं है. हमें क़ानून पता है. वे संस्थाओं का इस्तेमाल हमें डराने के लिए नहीं कर सकते. भारत और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं और करते रहेंगे.
कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की घोषणा के बाद ईडी की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं.उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि चुनावों से पहले बीजेपी सरकार की धमकाने और बदले की राजनीति के नए निशाने पर प्रियंका गांधी हैं. भारत न्याय यात्रा की घोषणा के तुरंत बाद ईडी की कार्यवाही सिर्फ संयोग नहीं है."
क्या है पूरा मामला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक ज़मीन खरीद बिक्री के मामले में दायर चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम शामिल किया है.इस चार्जशीट के अनुसार, 2006 में एक रीयल इस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से फ़रीदाबाद में पांच एकड़ खेती वाली ज़मीन खरीदी गई थी और 2010 में उसे वापस उन्हीं को बेच दिया गया था.एएनआई ने ईडी के हवाले से कहा है कि फ़रीदाबाद के अमीपुर गांव में पहवा से ज़मीन ख़रीदी गई थी. इसी रीयल इस्टेट एजेंट से प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमीरपुर गांव में 2005-2006 के दौरान 40.08 एकड़ के क़रीब तीन ज़मीन ख़रीदी और दिसम्बर 2010 में उन्हें ही बेच दिया. आपको बता दें कि ईडी ने अपने पहले की चार्जशीट में ही रॉबर्ट वाड्रा का नाम शामिल किया था