Online Classes in Delhi: दिल्ली के सभी स्कूलों में इस तारीख तक होंगी ऑनलाइन क्लासेज; 10 और 12 को छूट नहीं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2518903

Online Classes in Delhi: दिल्ली के सभी स्कूलों में इस तारीख तक होंगी ऑनलाइन क्लासेज; 10 और 12 को छूट नहीं

Online Classes in Delhi: दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह बच्चों को स्कूल बुलाने के बजाए ऑनलाइन पढ़ाएं. दिल्ली में प्रदूषण 'अति गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. है. रविवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 457 तक पहुंच गई.

Online Classes in Delhi: दिल्ली के सभी स्कूलों में इस तारीख तक होंगी ऑनलाइन क्लासेज; 10 और 12 को छूट नहीं

Online Classes in Delhi: दिल्ली सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों के छात्र सोमवार से ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. हालांकि, कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल में ही क्लासेज लगेंगी. मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कल से GRAP-4 लागू होने के साथ, कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी छात्रों के लिए  कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी. सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे." 

सोमवार से लागू है आदेश
यह ऐलान केंद्र के हवा की गुणवत्ता पैनल की तरफ से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 के तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपायों के ऐलान के तुरंत बाद किया गया है. यह सोमवार सुबह 8 बजे से प्रभावी है. GRAP-IV नियमों के तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी और सभी सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण पर रोक होगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में घुट रहा है लोगों का दम, GRAP-4 लागू, जानिए किन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

गाड़ियों पर पाबंदी
प्रतिकूल मौसम की वजह से रविवार शाम 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 457 के 'गंभीर प्लस' स्तर को पार कर गया, जिसके बाद ये प्रतिबंध लगाए गए. इस निर्देश के तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, सिवाय उन ट्रकों के जो जरूरी सामान ले जा रहे हैं या एलएनजी, सीएनजी, बीएस-VI डीजल या इलेक्ट्रिक पावर जैसे स्वच्छ ईंधन पर चल रहे हैं. दिल्ली के बाहर से गैर-आवश्यक हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर भी रोक है, केवल ईवी, सीएनजी और बीएस-VI डीजल वाहनों को ही आने की इजाजत है.

वायु प्रदूषण का पैमाना
रविवार को दिल्ली को देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बताया गया. शहर का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), जो रोजाना शाम 4 बजे दर्ज किया गया, 441 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में है. शनिवार को AQI 417 था. AQI को प्रदूषक सांद्रता के आधार पर छह स्तरों में वर्गीकृत किया गया है. 0 से 50 के बीच का AQI 'अच्छा' दर्शाता है, जबकि 51 से 100 को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 से 200 के बीच के स्तर को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है, जो 201 से 300 के बीच 'खराब' श्रेणी में आता है. 301 से 400 की सीमा को "बहुत खराब" माना जाता है, जबकि 401 से 450 'गंभीर' वायु प्रदूषण माना जाता है. 450 से अधिक रीडिंग 'गंभीर प्लस' श्रेणी में आता है, जिसका अर्थ है अत्यंत खतरनाक स्थितियां.

Trending news