Eid ul Adha 2023: ईद-उल-अजहा का त्योहार 29 जून को मनाया जायेगा. इस्लाम धर्म में यह दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. सभी लोग अपने दोस्त, परिजनों के घर जाते है. ईद-उल-अजहा के मौके पर आप अपने परिजनों और दोस्तों खास संदेश के जरिए मुबारकबाद दीजिए.
Trending Photos
Eid Ul Adha 2023 Wishes: ईद-उल-अजहा का त्योहार 29 जून को मनाया जायेगा. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद-उल-अजहा का त्योहार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. रमजान के महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद ईद-उल-अजहा की नमाज अता की जाती है. इस साल 29 जून को ये त्योहार है. ईद-उल-अजहा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. ये कुर्बानी का दिन है. सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारा के साथ बकरीद के त्योहार को बहुत उत्साह से मनाते है. इस्लाम धर्म में यह दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. सभी लोग अपने दोस्त, परिजनों के घर जाते है. ईद-उल-अजहा के मौके पर आप अपने परिजनों और दोस्तों खास संदेश के जरिए मुबारकबाद दीजिए. ये रहे बकरीद 2023 के खास शुभकामनाएं संदेश.
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
त्रिपुरारि
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
क़मर बदायुनी
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
इदरीस आज़ाद
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
ज़फ़र इक़बाल
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
लियाक़त अली आसिम
फ़लक पे चाँद सितारे निकलते हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद
पंडित जवाहर नाथ साक़ी
जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
अमजद इस्लाम अमजद
वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
ईद का दिन है सो कमरे में पड़ा हूँ 'असलम'
अपने दरवाज़े को बाहर से मुक़फ़्फ़ल कर के
असलम कोलसरी
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा
कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहाँ जान मिरी आ के मुक़ाबिल
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है
आबरू शाह मुबारक
Zee Salaam Live TV:
Zee Salaam Live TV: