Aam Chunav 2024 के लिए कांग्रेस ने भरी हुंकार; भारत जोड़ों से भी लंबी होगी ये यात्रा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2056622

Aam Chunav 2024 के लिए कांग्रेस ने भरी हुंकार; भारत जोड़ों से भी लंबी होगी ये यात्रा

Aam Chunav 2024:  राहुल गांधी की अगुआई में 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. इस यात्रा को लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम माना जा रहा है. 

Aam Chunav 2024 के लिए कांग्रेस ने भरी हुंकार; भारत जोड़ों से भी लंबी होगी ये यात्रा

Aam Chunav 2024: राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को राज्य की राजधानी इंफाल के बजाय 14 जनवरी को मणिपुर के थौबल जिले के एक निजी मैदान से हरी झंडी दिखाई जाएगी. कांग्रेस ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस के मणिपुर अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा कि इम्फाल के हप्ता कांगजेइबुंग मैदान से यात्रा शुरू करने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ अनुमति दे दी, जिससे आखिरी पल में कार्यक्रम स्थल को लगभग 34 किमी दूर स्थानांतरित करना पड़ा.

मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, "हमने 2 जनवरी को राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया था कि इंफाल में हप्ता कांगजीबुंग सार्वजनिक मैदान को भारत जोड़ो न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए इजाजत दी जाए. हमने यह भी ऐलान किया था कि यात्रा इंफाल से शुरू होगी और मुंबई में समाप्त होगी."

उन्होंने आगे कहा, "हमने 10 जनवरी को इस संबंध में सीएम एन बीरेन सिंह से मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें बताया गया कि इजाजत नहीं दी जाएगी. बाद में उस रात एक आदेश जारी किया गया, जिसमें हप्ता कांगजीबुंग मैदान के लिए अनुमति दी गई, लेकिन सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ इजाजत दी गई." 

लोकसभा चुनाव के लिए ये यात्रा बेहद अहम

इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं और ऐसे में भारत न्याय यात्रा कांग्रेस के लिए एक बड़ा समर्थन जुटाने के लिए अहम हथियार साबित हो सकती है. इससे पहले राहुल गांधी के अगुआई में की गई भारत जोड़ो यात्रा ने भी लोगों पर एक अलग असर डाला था और कांग्रेस की इमेज बिल्डिंग का काम किया था.

कांग्रेस चीफ यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

मेघचंद्र ने कहा कि राज्य कांग्रेस की एक टीम ने फिर से डीजीपी राजीव सिंह और इंफाल पूर्व के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) और एसपी की मौजूदगी में मुख्य सचिव विनीत जोशी से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "हमें बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर 1,000 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी. चूंकि अनुमति नहीं दी गई थी, हम चिंताजनक हालात में थे. 10 जनवरी देर रात, थौबल डीसी ने एक निजी भूमि से यात्रा को हरी झंडी दिखाने की इजाजत दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वहां से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. 

राज्य कांग्रेस के एक दूसरे नेता ने कहा कि मार्ग में कोई बदलाव नहीं होगा, भले ही कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ा. 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू होने के बाद, यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. यह 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 67 दिनों में 6,713 किमी की दूरी तय करने वाली है. 

Trending news