दुनिया में पहली बार, अब इस देश में महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी सैलरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1245269

दुनिया में पहली बार, अब इस देश में महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी सैलरी

New Zealand men and women cricketers: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने ऐलान किया है कि महिला और पुरुष क्रिकेटरों को सैलरी अब बराबर दी जाएगी.

दुनिया में पहली बार, अब इस देश में महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी सैलरी

New Zealand Cricket: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक तारीखी फैसला किया है, जिसकी हर तरफ काफी चर्चा हो रही है. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अब वह  पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों को बराबर-बराबर मैच फीस की अदायगी करेगी. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के खिलाड़ियों पर लागू होगा.

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के इस तारीखी फैसले के बाद न्यूज़ीलैंड के लिए प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट खेलने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को अब बराबर-बराबर मैच फीस की रकम अदायगी की जाएगी.

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला क्रिकेट के हर फॉर्मेट पर लागू होगा. यानी एकदिवसीय क्रिकेट के लिए महिला और पुरुष क्रिकेटरों को बराबर की रकम मैच फ़ीस के तौर पर मिलेगी और ऐसा ही टेस्ट क्रिकेट और टी-20 फॉर्मेट में भी होगा. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये भी फैसला किया है कि अब देश के लिए खेलने वाले महिला खिलाड़ियों की तादाद बढ़ाई जाएगी.

दरअसल इस ऐतिहासिक फैसले के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के एसोसिएशन के बीच पांच साल के लिए ये समझौता हुआ है. इस समझौते के बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि इस अहम समझौते तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों और प्रमुख संगठनों को मुबारकबाद और उनका शुक्रिया.' 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के ऐतिहासिक फैसले के बाद महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन कदम है कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छा है और उन्हें पुरुषों के समान करार के साथ मान्यता मिल रही है. वहीं, पुरुष टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘यह आगे की दिशा में बढ़ाया गया बड़ा कदम है और इससे युवा महिला और लड़कियां खेल की तरफ ज्यादा आकर्षित होगी.

ये वीडियो भी देखिए: मुस्लिम शख्स ने किया हिंदू रीति के अनुसार रामदेव का अंतिम संस्कार

Trending news