ICC World cup 2023: क्रिकेट प्रेमी का इंतजार जल्द होगी खत्म, इस दिन आ सकता है वर्ल्ड कप का फाइनल शेड्यूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1742846

ICC World cup 2023: क्रिकेट प्रेमी का इंतजार जल्द होगी खत्म, इस दिन आ सकता है वर्ल्ड कप का फाइनल शेड्यूल

ICC World cup 2023: ICC विश्व कप 2023 के फाइनल शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमी का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. आइसीसी जल्द ही फाइनल कार्यक्रम की घोषणा करेगी. 

 

ICC World cup 2023: क्रिकेट प्रेमी का इंतजार जल्द होगी खत्म, इस दिन आ सकता है वर्ल्ड कप का फाइनल शेड्यूल

ICC World cup 2023: ICC विश्व कप 2023 का मेजबानी भारत करेगा.विश्व कप इस साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. क्रिकेट प्रशंसक टूर्नामेंट के इवेंट शेड्यूल बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्रिकेट प्रेमी को आशा है कि इस सप्ताह में ICC शेड्यूल जारी कर दे. एकदिवसीय विश्व कप की अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुआ है.

लेकिन ये टूर्नामेंट  5 अक्टूबर से शुरू होने और नवंबर में समाप्त हो सकता है ऐसी संभावना है.लेकिन क्रिकेट के प्रशंसक को अभी भी फाइनल तारीख का इंतजार है. क्रिकेट जानकारों के अुसार फाइनल मैच शेड्यूल अगले सप्ताह तक आ सकता है. 

BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान लंदन में ही मैच का मसौदा  समय सारिणी दी थी. दिये हुए समय सीरिणी के अनुसार भारत और पाकिस्तान ( Ind vs Pak ) के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय था.

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Pakistan cricket Board ) इस बात से नाखुश दिखे. जिसके कारण फाइनल मैच कार्यक्रम जारी होने में देरी हो रही है. अगर अहमदाबाद में मैच नहीं होता है तो पाकिस्तान के लिए इन चार मैदान  हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई और कोलकाता में खेले जा सकते हैं.

 पीसीबी ने इस मामले को लेकर उठाया था सवाल 
जानकारी के अनुसार पीसीबी ने इस मामले को तब उठाया था जब ICC ( International Cricket Council ) सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने लाहौर का दौरे पर पिछले महिने गया था. आपको बता दें कि ICC विश्व कप 2023 का फाइनल कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा WTC के फाइनल में ही होना था.

लेकिन पीसीबी के विरोध के कारण ये टल गया. पाकिसेतान क्रिकेट टीम चाहता था कि बीसीसीआई एशिया कप 2023 के लिए अपने "हाइब्रिड मॉडल" का उपयोग करे. जिस पर सहमति भी बन गई. हाइब्रिड मॉडल' के अनुसार, श्रीलंका भारत के एशिया कप की मेजबानी करेगा. और विश्व कप खेल में पाकिस्तान टूर्नामेंट के शेष मौच के लिए मेजबानी करेगा.

हाल में दिये  पीसीबी अध्यक्ष सेठी काबयान
हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष के दिये बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है.सेठी ने कहा कि सरकार के अनुमति के बिना पाकिस्तान की टीम भारत विश्व कप खेलने नहीं जाएगी. जिसके बाद ICC को मैच के कार्यक्रम को घोषित करना और भी मुश्किल हो गया है. अ देखने वाली बात यह है कि आइसीसी इस पर क्या फैसला लेती है.और मैच का फाइनल कार्यक्रम कब तक घोषित होता है. 

Trending news