Marchula Bus Accident: मरचूला में खाई में गिरी बस, 36 की मौत और कई घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2499776

Marchula Bus Accident: मरचूला में खाई में गिरी बस, 36 की मौत और कई घायल

Marchula Bus Accident: अल्मोड़ा के मरचूला में बस खाई में गिर गई है. इस बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हुए हैं. बस में 40 मुसाफिर सवार थे. पढ़ें पूरी खबर

Marchula Bus Accident: मरचूला में खाई में गिरी बस, 36 की मौत और कई घायल

Marchula Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है. इनमे १० महिलाएं हैं. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम 40 मुसाफिरों को ले जा रही बस मरचूला के कुपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.

अल्मोड़ा में बस हादसा

जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों की मौत की खबर है. पांडे ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, इसलिए हताहतों की तादाद बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है.

देखें वीडियो

पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,"जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं."

लोगों को किया जा सकता है एयरलिफ्ट

उन्होंने आगे लिखा,"घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं."

Trending news