JMI NEWS: पहले देशद्रोही गतिविधियों के लिए हुई बदनाम; अब एशियाई रैंकिंग में आई ये यूनिवर्सिटी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1750911

JMI NEWS: पहले देशद्रोही गतिविधियों के लिए हुई बदनाम; अब एशियाई रैंकिंग में आई ये यूनिवर्सिटी

New Delhi: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपना परचम लहराया है. जामिया बिरादरी में खुशी का माहौल है. जामिया का हमेसा विवादों से नाता रहा है. लेकिन विश्वविधालय के छात्र इस खबर को पढ़ेंगे झूम उठेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

JMI NEWS: पहले देशद्रोही गतिविधियों के लिए हुई बदनाम; अब एशियाई रैंकिंग में आई ये यूनिवर्सिटी

New Delhi: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने लंदन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन (THI) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिग 2023 में देश के टॉप 10 संस्थानों में जगह पाकर एक नया मुकाम हासिल किया है. जामिया पिछले साल एशिया में 160वें स्थान पर था लेकिन इस साल 32 अंको के सुधार के साथ विश्वविधालय एशिया में 128वें स्थान पर पहुंच गया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया देश के चुनिंदा विश्वविधालयों में से एक इदारा है.   

जानकारी के लिए बता दें कि टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के समान 13 मापदंडों पर 31 देशों के 669 विश्वविधालयों का आकलन किया. लेकिन उन्हें एशिया के संस्थानों की विशेषताओं को दिखाने के लिए दुबारा कैलिब्रेट किया गया. सबसे व्यापक और संतुलित तुलना करने के लिए विश्वविधालयों को उनके मुख्य उद्देय जैसे शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर आंका गया है. 

वायस चांसलर नजमा अख्तर ने जताई खुशी.
जामिया प्रशासन ने कहा कि जामिया लगातार द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में भी अपनी रैंक बना हुआ है. हाल ही में घोषित द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिेग 2021 में 601-800वां दिया गया था.  प्रदर्शन से उत्साहित जामिया की वायस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि यह पूरी जामिया बिरादरी के लिए बहुत गर्व की बात है. क्योंकि यह उपलब्धि शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों और विश्वविधालय के अन्य हितकारों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाती है. हमारे प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और मुझे उम्मीद है कि विश्वविधालय आने वाले वर्षों में अपना प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा. 

गौरतलब है कि जामिया पिछले कुछ वर्षों में अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविधालय ने न केवल शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग 2023 में विश्वविधालयों के बीच तीसरी रैंक बरकरार रखा है. 

जामिया ने अक्टूबर 2022 में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन (THI) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भी अपनी स्थिति में सुधार किया. विश्व स्तर पर जामिया पिछले वर्ष की रैंकिंग में 601-800 से 501-600 रैंकिंग बैंड पर पहुंच गया. जहां कुलपति ने कहा कि विश्वविधालय ने लंदन स्थित क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग एजेंसी द्वारा जारी क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में भी अपनी स्थिति में सुधार किया है. जहां यह पिछले साल 203 से अपनी स्थिति में सुधार करते हुए 186वें स्थान पर था.

CAA और NRC आंदोलन 
गौरतलब है कि 3 साल पहले जामिया में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन के समय जामिया में भारी संख्या में छात्र इक्कठा हुए थे जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज की थी. उस समय जामिया के खिलाफ तरह तरह की अफवाह फैलाई गई, एक विशेष समुदाय के छात्रों को टाकगेट करके देशद्रोही कहा जाने लगा, इसके बावजूद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बच्चों नें विश्व भर में अपने काबिलियत का लोहा मनवाया. जिसके बदौलत जामिया लगातार 3 सालों से देश में टॉप 10 यूनिवर्सिटी में बना हुआ है. 

Zee Salaam

Trending news