नीतीश की पवार और उद्धव से मुलाकात; पवार हो सकते हैं विपक्ष का चेहरा, नीतीश ने किया इशारा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1690710

नीतीश की पवार और उद्धव से मुलाकात; पवार हो सकते हैं विपक्ष का चेहरा, नीतीश ने किया इशारा

Nitish Kumar meeting with Pawar and Uddhav in Mumbai: नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलकर लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी एकता बनाने पर चर्चा की. 

नीतीश कुमार और रांकपा प्रमुख शरद पवार

मुंबईः "अगर विपक्षी दल एक साथ काम करते हैं, और एकजुट होते हैं, तो यह अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने में एक बेहतर परिणाम दे सकता है. बीजेपी जो कर रही है, वह देश के हित में नहीं है. हमने कई राजनीतिक दलों से बात की है. हम साथ बैठेंगे और आगे के फैसले लेंगे.’’ उक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रांकपा प्रमुख शरद पवार से मुंबई में मुलाकात के बाद कही. नीतीश से जब पूछा गया कि क्या पवार विपक्षी चेहरे के मुख्य चेहरा होंगे तो नीतीश ने कहा है कि अगर शरद पवार ऐसा करेंगे तो ये पूरे देश के हित में होगा और इससे अच्छा भला और क्या हो सकता है? नीतीश के इस जवाब से ऐसा लगता है कि पवार को विपक्ष के चेहरे के तौर पर पेश किया जा सकता है. 

वहीं, नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, "देश के हालात को देखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है. ऐसा लगता है कि अगर हम मिलकर काम करेंगे तो देश को जिस विकल्प की जरूरत है, उसके लिए समर्थन मिलेगा. " 

शरद पवार से मिलने के पहले नीतीश कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से मुलाकाम की थी.  शिवसेना (यूबीटी) नेता के आवास पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा, “जब सभी एक साथ लड़ेंगे, तो विपक्ष को अच्छी सफलता मिलेगी. नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, ताकि भाजपा के खिलाफ गठबंधन को मजबूत किया जा सके.

fallback

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने भुवनेश्वर में मंगलवार को ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. इससे पहले वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, सहित स्टालिन, देवगौड़ा और केसी राव से भी मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार, पिछले साल भाजपा को चौंका दिया था जब उन्होंने बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोडकर राजद के साथ सरकार बना लिया था. उनका मानना है कि “एकजुट विपक्ष" अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला कर सकता है और उसे हरा सकता है. 

Zee Salaam

Trending news