Mayurbhanj Road Accident: ओडिशा के मयूरभंज जिले में तीर्थयात्रियों भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Mayurbhanj Road Accident: ओडिशा के मयूरभंज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां तीर्थयात्रियों भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह बस तीर्थयात्रियों को लेकर हैदराबाद से बिहार जा रही थी.
राहगीरों ने इस हादसे की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हादसे में घायल सभी पीड़ितों को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.
जानकारी के मुताबिक, बस 23 तीर्थयात्रियों को लेकर हैदराबाद से बिहार के गया जिले के लिए रवाना हुई थी. शनिवार को तड़के सुबह बस जैसे ही ओडिशा जिले के बारीपदा नेशनल हाईवे-18 पर पहुंची वहां सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को पीछे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. आस पास में खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों बाहर निकाला.
मृतकों में 2 पुरुष एक महिला
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित टूरिस्ट बस ट्रक के अंदर घुस गई थी. जिसके कारण बस में सवार ज्यादा लोगों की हाल गंबीर बनी हुई है. मरने वाले तीन लोगों में 2 पुरुष और एक महिला शामिल है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी ड्राइवर की खोज में जुट गई है. प्रारंभिक जांच से ह पुष्टि हुई है कि यह दुर्घटना बस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुई है.