कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का कल समापन हो जाएगा. इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया. बड़ी तादाद में वहां कार्यकर्ता मौजूद थे.
राहुल के प्रोग्राम के तहत लाल चौक की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को शनिवार रात से ही सील कर दिया गया था और वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई थी.
प्रोग्राम में राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के जम्मू-कश्मीर इकाई के नेताओं ने शिरकत की. इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख़्ता थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा लाल चौक पर ध्वजारोहण के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और साप्ताहिक बाज़ार को बंद कर दिया गया था.
लाल चौक पर तिरंगा लहराने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. पूरे इलाक़े को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया.
लोगों के हाथों में बैनर थे. जिस पर लिखा था, राहुल गांधी आपका स्वागत है. बड़ी तादाद में पीडीपी के कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़