PM Modi in Chintan Shivir: 27 अक्टूबर से शुरू हुए 'चिंतन शिविर' को आज पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ख़िताब करेंगे. कैंप में कई रियासतों के होम मिनिस्टर्स के अलावा चीफ़ मिनिस्टर्स भी शामिल होंगे और यहां ख़्वातीन सिक्योरिटी के अलावा कई अहम मुद्दों पर बात होगी.
Trending Photos
PM Modi in Chintan Shivir: मुल्क के पीएम नरेंद्र मोदी जुमे के रोज़ यानी आज सुरजकुंड में रियासतों के होम मिनिस्टर्स के चिंतन शिविर को ख़िताब करेंगे. सूरजकुंड में दो रोज़ा चिंतन शिविर का इनेक़ाद हो रहा है. प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) ने बुध को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
PMO के मुताबिक़ पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चिंतन शिविर को ख़िताब करेंगे. यह चिंतन शिविर 27 अक्तूबर को शुरू होकर 28 अक्तूबर को ख़त्म हो रहा है. इस मीटिंग की सदारत (अध्यक्षता) होम मिनिस्टर अमित शाह कर रहे हैं.
चिंतन शिविर में रियासत के होम मिनिस्टर्स के अलावा कई अहम लो हिस्सा लेंगे. चिंतन शिविर का मक़सद विजन 2047 और पीएम मोदी के पंच प्राण पर अमल करने की तैयारी करना है.
यह भी पढ़ें: Azam Khan Reaction: सजा के ऐलान के बाद आजम खान ने दिया रिएक्शन, बोले इंसाफ का हो गया हूं कायल
चिंतन शिविर में होमगार्डस की सिक्योरिटी और आग से सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर बात हो चुकी है. आज साइबर सिक्योरिटी, ख़्वातीन की सिक्योरिटी और बॉर्डर मैनेजमेंट पर बात होनी है. इस मीटिंग में ज़िलों के थानों में लेडीज़ हेल्प डेस्क और मछुआरो के लिए बायोमेट्रिक आई कार्ड जैसे पहलूओं पर भी बात होगी.
ग़ौरतलब है कि इस शिविर में कई रियासतों के चीफ़ मिनिस्टर्स भी शामिल हुए हैं. सीएम ममता बनर्जी और केरल के सीएम पिनारई विजयन के मीटिंग में होने की बात कही जा रही है.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.