Morbi Incident: पीएम नरेंद्र मोदी मोरबी हादसे के बाद जायज़ा लेने पहुंचे. जिसके बाद वह इस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने सिविल अस्पताल भी गए. बता दें इस हादसे में 135 लोगों की जान जा चुकी है.
Trending Photos
Morbi Incident: गुजरात के मोरबी में हुए भयंकर हादसे के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने सिविल अस्ताल का भी दौरा किया और घायलों से मुलाकात की. आपको बता दें इस हादसे में अभी तक 130 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई दर्जन लोग घायल हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 135 लोगों की जान गई है. जानकारी के लिए बता दें ये हादसा रविवार शाम को हुआ. कई सौं लोग सस्पेंशन ब्रिज पर इकट्ठा थे और उसी वक्त ये ब्रिज टूट गया. आज पीएम इस हादसे का मुआयना लेने मोरबी पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्होंने हादसे का मुआयना किया. इस दौरान राज्य के होम मिनिस्टर हर्ष संघवी भी मौजूद रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी जिस वक्त हादसे वाली जगह का मुआयना करने पहुंचे तो वहां लगा हुआ ओरेवा कंपनी के निशान को ढ़क दिया गया. बता दें ओरेवा वह कंपनी है जिसे ब्रिज की रेनोवेशन का काम दिया गया था. पिछले कई सालों से यह कंपनी ब्रिज की मरम्मत का काम देख रही है.
Morbi, Gujarat | PM Modi meets family members of the victims who lost their lives in the bridge collapse incident that happened on October 30 pic.twitter.com/GgHXSdH50d
— ANI (@ANI) November 1, 2022
इस जगह का मुआयना करने के बाद पीएम मोदी घायलों से मुलाकात करने सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां पहुंचकर पीएम ने पीड़ितों से हालचाल जाना और हादसे लेकर जानकारी ली. इस मुलाकात के बाद पीएम ने सभी आला अधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया और हादसे पर चर्चा की.
Morbi, Gujarat | PM Modi chairs a high-level meeting with senior officials on the bridge collapse incident
(Source: DD) pic.twitter.com/qyNLPmv0vw
— ANI (@ANI) November 1, 2022
मीटिंग में अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि इस मामले की एक डिटेल इन्वेस्टिगेशन होनी चाहिए. इस बात का पता लगाना चाहिए कि ये हादसा क्यों हुआ. आपको बता दें राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी की गठन किया है. अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.