Sambhal Violence: फेरी लगाने गया था नोमान, घर लौटी लाश… संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2529120

Sambhal Violence: फेरी लगाने गया था नोमान, घर लौटी लाश… संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत

Sambhal News:संभल में हिंसा के बाद शाही जामा मस्जिद के आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए  15 लोगों को हिरासत में लिया है. डीएम और एसपी ने शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने के लिए कहा है.

 

Sambhal Violence: फेरी लगाने गया था नोमान, घर लौटी लाश… संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. रविवार शहर की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हंगामा हो गया. उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया. आरोप है कि पुलिस पर भीड़ ने पहले पत्थर फेंका.इसके बाद दोनों में टकराव हो गया. देखते ही देखते भीड़  ने सात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं इस हिंसा में तीन परिवारों का घर भी उजड़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक युवक संभल का ही रहने वाला था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए  10 लोगों को हिरासत में लिया और शांति बनाए रखने की अपील की है.

मृतक का नाम नोमान है. उसकी उम्र करीब  42 साल बताई जा रही है, जो घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. पति की मौत से पत्नी बेसुध हो गई हैं, उनके 3 बच्चे दहाड़े मारकर रो रहे हैं. बाप की लाश के पास बैठकर बच्चे जार-जार रो रहे हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. 

fallback

फेरी कर परिवार का करते थे भरण पोषण
नोमान फेरी लगाकर महिलाओं के शृंगार का सामान बेचता था. इससे जो कमाई होती थी उससे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. हर रोज की तरह नोमान रविवार की सुबह भी फेरी लगाने बाजार की तरफ निकला था. इसी दौरान हिंसा भड़क उठी और वो इस हिंसा की भेंट चढ़ गया. बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान उसे गोली लग गई थी जिससे उसकी मौत हो गई.नोमान को गोली लगने की खबर नहीं थी. घर वालों ने बताया कि उन्हें किसी का फोन आया था और उन्होंने ही बताया की इलाके में हिंसा भड़क गई है जिसमें नोमान भी जख्मी हो गया है. हालांकि, नोमान के डेड बॉडी को घर लाया गया है. नोमान के अलावा दो अन्य बिलाल और नईम की मौत हुई है.

fallback

कैसे भड़की हिंसा
बता दें कि, रविवार को शाही मस्जिद का सर्वे करने टीम सुबह सात बजे संभल पहुंची थी. सर्वे करने टीम की खबर सुनकर मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई. आरोप है कि जैसे ही सर्वे टीम निकली भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच, भीड़ कुछ उपद्रिवियों ने  पुलिस और सर्वे टीम पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के आंसू गोले दागे. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. फिलहाल मस्जिद के पास 5 थानों की पुलिस लगा दी गई है. संभल के डीएम और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर मौजूद हैं.

Trending news