Sikkim Lok Sabha Election: सिक्किम में हाल ही में लोकसभा चुनाव हुए हैं. यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां भाजपा ने एक भी सीट नहीं जीती है.
Trending Photos
Sikkim Lok Sabha Election: सिक्किम में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए. आज यानी 2 जून को यहां वोटों की गिनती हो रही है. यहां सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयार है. SKM ने 32 में से 18 सीटें जीती हैं और फिलहाल 13 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने एक सीट हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी, जिसने साल 2019 का चुनाव SKM के साथ गठबंधन में लड़ा था, राज्य में किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है.
VIDEO | Assembly Elections 2024: “(SDF leader) Pawan Kumar Chamling lost completely in 2019 only but it’s a democracy. The work they couldn’t do in 25 years, we did it in five years. People have voted on that basis,” says Sikkim CM Designate Prem Singh Tamang as party workers… pic.twitter.com/obIcEpgJVC
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
पार किया बहुमत का आंकड़ा
सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 16 का आंकड़ा पार करना होगा. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी बीवी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवार हैं. मुख्यमंत्री पी.एस. तमांग: एसडीएफ के सोम नाथ पौडयाल को 7,044 मतों से हराकर रेनॉक विधानसभा सीट से जीते.
भाजपा से अलग हुई थी SKM
सिक्किम के अपोजिशन लीडर और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) सुप्रीमो चामलिंग अपनी दोनों सीटें हार गए हैं. SDF के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग दोनों सीटों से हार गए - वह नामचेयबुंग सीट पर SKM के राजू बसनेत से 2,256 वोटों से और पोकलोक-कामरांग सीट पर SKM के भोज राज राय से 3,063 वोटों से हारे. सिक्किम में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने सिर्फ एक सीट 'सियारी' जीती है. SKM ने भाजपा से अलग होकर राज्य में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
CM का बयान
SKM की जीत पर सीएम प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि "SDF चीफ पवन कुमार चामलिंग 2019 में ही पूरी तरह हार गए लेकिन लोकतंत्र है इसलिए वो लड़े. जो काम वे 25 साल में नहीं कर पाए, वो हमने पांच साल में कर दिया. लोगों ने उसी आधार पर वोट दिया ह." SKM की जीत पर सिक्किम की राजधानी में मौजूद दफ्तर के बाहर लोग जश्न मना रहे हैं.