तुर्की में हिरासत में लिए गए 32 लोग, 2016 में की थी नाकाम तख्तापलट की कोशिश!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2573906

तुर्की में हिरासत में लिए गए 32 लोग, 2016 में की थी नाकाम तख्तापलट की कोशिश!

Turkey New: तुर्की पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों पर इल्जाम है कि ये लोग 2016 में तुर्की में तख्तापलट करने की साजिश में शामिल थे. तुर्की में 2016 में तख्तापलट की कोशिश में 250 लोगों की मौत हो गई थी.

तुर्की में हिरासत में लिए गए 32 लोग, 2016 में की थी नाकाम तख्तापलट की कोशिश!

Turkey New: तुर्की दुनिया का सबसे ज्यादा ताकतवर मुस्लिम देशों में शुमार होता है. यहां साल 2016 में एक ग्रुप ने तख्तापलट करने की कोशिश की. लेकिन यह नाकाम रहा. अब तुर्की पुलिस ने उन लोगों पर कार्रवाई की है जो लोग इस ग्रुप में शामिल थे और तख्तापलट की कोशिश कर रहे थे. तुर्की पुलिस ने इस ग्रुप से जुड़े 32 लोगों को हिरासत में लिया है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी टीआरटी के हवाले से जानकारी दी है कि इज़मिर में मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय की तरफ से ये अभियान चलाया गया. तुर्की के चार राज्यों में चलाए गए इस अभियान में खुफिया और आतंकवाद विरोधी इकाइयां शामिल थीं. 

अभियान के तहत हिरासत में लिया
तुर्की सरकार ने 35 लोगों के खिलाफ वारंट तब जारी किया जब यह तय हो गया कि ये संदिग्ध 15 जुलाई 2016 को तख्तापलट की कोशिशों में शामिल थे. ये लोग गुलेन आंदोलन की वर्तमान संरचना में सक्रिय थे. जांच में यह भी पता चला कि ये संदिग्ध समूह को फिर से संगठित करने और वित्तीय मदद हासिल करने के लिए नए तरीके तलाश रहे थे. टीआरटी ने बताया कि पुलिस टीमों ने संदिग्धों की गतिविधियों को उजागर करने के लिए छह महीने तक शारीरिक और तकनीकी निगरानी की. इसके अलावा बाकी तीन लोगों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: तुर्की के FM और सीरिया के नए चीफ की मुलाकात से टेंशन में क्यों है इजरायल, जानें पूरा मामला

इस शख्स को बनाया जिम्मेदार
सितंबर में मुस्लिम उपदेशक फेथुल्लाह गुलेन की कयादत में और उनके नाम पर बने इस आंदोलन पर तुर्की सरकार ने तख्तापलट की कोशिश की साजिश रचने का इल्जाम लगाया है. हाल ही में अमेरिका में उनकी मौत हो चुकी है. तुर्की में तख्तापलट की कोशिश में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

23 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
मकामी मीडिया ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को तुर्की पुलिस ने इस्लामिक स्टेट (IS) के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के इल्जाम में चार प्रांतों में एक अभियान में 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया. यह अभियान पश्चिमी शहर इज़मिर में मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय द्वारा की गई जांच का हिस्सा था. अभियोजकों ने 23 लोगों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे. वारंट के बाद, पुलिस इकाइयों ने इज़मिर, मर्सिन, अदाना और मनीसा में 10 जगहों पर छापे मारे, 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा 4,110 डॉलर, 7,205 यूरो, 434,650 तुर्की लीरा, 40 ग्राम सोना और कई डिजिटल सामग्री जब्त की.

Trending news