आगरा/सैय्यद शकील अहमद: आगरा में जी-20 (G-20) की बैठक होनी है,जिसको लेकर प्रशासनिक अमला कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसलिए आगरा को दुल्हन की तरह सजाने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैंआगरा में जी-20 की टीम ताजमहल का दीदार करेगी, जिसको लेकर प्रशासन ने ताजमहल के अंदर और आसपास आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं, और नगर निगम की टीम द्वारा इन जानवरों को पकड़ा जा रहा है. ताजमहल के अंदर कई विदेशी और देसी पर्यटकों को बंदरों द्वारा काट कर घायल किया जा चुका है. प्रशासनिक अधिकारी इन घटनाओं से सबक लेकर जी-20 के डेलिगेशन के लिए अब ताजमहल और बाहर घूमने वाले आवारा बंदरों आवारा कुत्तों गाय-भैंसों को भी वहां से हटाने में जुटे हुए हैं.