Air Force New Uniform: वायुसेना अपनी 90 वर्षगांठ मना रही है. इस दौरान वायुसेना ने अपनी नई युद्धक वर्दी को पेश किया है. वायुसेना की यह नई युद्धक वर्दी कई मायनों में बहुत खास है. इस साल की शुरुआत में भारतीय सेना (Indian Army) ने भी अपनी नई वर्दी लॉन्च की थी. IAF की यह वर्दी भारतीय सेना की वर्दी से मिलती जुलती है. आईये अब आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताते है की इस नई वर्दी की ख़ासियत क्या है. इन यूनिफॉर्म में खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल के बाद रेगिस्तान के थार में, पहाड़ों पर, बर्फ के मैदान में दुश्मनों से मुकाबला करने में वायुसेना के जवानों को खास मदद मिलेगी. नई वर्दी में विशेष प्रकर के जूते शामिल किए गए हैं और इसका निर्माण पूरी तरह से भारत में किया गया है. भारतीय वायुसेना की इस युद्धक वर्दी को डिजिटल कैमोफ्लाज पैटर्न में डिजाइन किया गया है. भारतीय वायुसेना की वर्दी का यह एक अलग फैब्रिक और डिजाइन है. वर्तमान में कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म का इस्तेमाल वायुसेना के जरिए ग्राउंड ड्यूटी भूमिकाओं के लिए किया जाता है. गौरतलब है कि दुनियाभर की ज्यादातर सेनाएं भी कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म में अपने आपको बदल चुकी हैं. नई युद्धक वर्दी के रंग पुरानी वर्दी से काफी अलग हैं. आज लॉन्च हुई यह वर्दी वायुसेना के जवानों के काम करने के माहौल के अधिक अनुकूल है.