Akbaruddin Owaisi Birthday:बात साल 1995 की है जब अकबरुद्दीन ओवेसी के एक फैसले से उनके घर में भूचाल आ गया था. दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अकबरुद्दीन ओवैसी ने सबीना नाम की एक ईसाई लड़की से शादी करने की बात जब अपने घर में रखी, तो उनके वालिद बेहद नाराज़ हो गए. क्योकि वो चाहते थे कि अकबरुद्दीन किसी मुस्लिम लड़की से शादी करें. लेकिन उन्होंने परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ जाकर एक ईसाई लड़की से शादी कर ली थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की. टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक, सबीना और अकबरुद्दीन की शादी की बात से उनके वालिद इस क़दर नाराज़ हुए कि, उन्होंने अकबरुद्दीन ओवौसी से बात तक करना बंद कर दिया था. शादी के बाद सबीना ने अपना नाम बदलकर ‘सबीना फरज़ाना’ रखा लिया. फिर कहीं जाकर, शादी के 3 साल बाद उनके वालिद का गुस्सा ठंडा हुआ. ये वो वक्त था जब उनके वालिद की सेहत मुसलसल गिरती जा रही थी और वो अकबरुद्दीन से मिलना चाहते थे. लिहाज़ा इसके बाद वालिद की रज़ामंदी पर ही, उनको पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई. फिर साल 1999 में उन्होंने चंद्रयणगुट्टा से असेंबली चुनाव लड़ा और एक तरफा जीत हासिल कर असेंबली पहुंच गए. ये बात भी काबिले गौर है कि अकबरुद्दीन ओवैसी के दादा और वालिद भी सियासत में काफी एक्टिव थे. देखें वीडियो.