Ansune Kisse: Whom did Devanand fall in love with and whom he married, know बॉलीवुड में दहाईयों तक रहने वाले सदाबहार एक्टर देवानंद ने सख्त महनत के बाद बॉलीवुड में एक मक़बूल एक्टर के तौर पर कामयाबी हासिल की. साल 1945 में आई फिल्म "हम एक हैं" से देवानंद ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. साल 1948 में आई फिल्म ज़िद्दी ने देवानंद के करियर के सुनहरे रास्ते खोल दिए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई, इस फिल्म के बाद लोग देवानंद को जानने लगे. साल 1950 में नवकेतन बैनर पर काम कर रहे देवानंद अदाकारा सुरैया से मिले. जिसके बाद दोनों की मुलाकातें भी होने लगीं थी. फिल्म ‘अफसर’ के दौरान देव आनंद का झुकाव फिल्म सुरैया की और हो गया था. एक गाने की शूटिंग के दौरान देव आनंद और सुरैया की नांव पानी में पलट गयी थी, जिसमें देव साहब ने सुरैया को डूबने से बचाया था. इसके बाद सुरैया और देव आनंद को एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. लेकिन, सुरैया के घर से इजाजत ना मिलने की वजह से यह जोड़ी टूट गयी. दोनों में नजदीकियां तो बहुत बढ़ीं लेकिन शादी की बात आने पर सुरैया की नानी ने रिश्ते से इंकार कर दिया था. जिस वजह से दोनों को अपना रिश्ता खत्म करना पड़ा. जिसके बाद देवानंद ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी. देव साहब और कल्पना कार्तिक की शादी कामयाब नहीं हो सकी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.