World Diabetes Day 2022: कुछ ऐसे इश्तिहार जो आपने अक़्सर दीवारों पर अख़बारों में या फिर सोशल मीडिया पर देखे होंगे. इन एड्स में ये दावा किया जाता है कि अगर इनकी बताई दवाइंया या नुस्खे आप आज़माते हैं तो आप डायबिटीज़ से जड़ से छुटकारा पा सकेंगे, लेकिन क्या ये मुमकिन है? तो जवाब है ये मुमकिन नहीं है, क्योंकि अब तक दुनिया में ऐसी किसी दवा का इजाद नहीं हो सका है, जिससे डायबिटीज़ का मुकम्मल इलाज़ मुमकिन हो. डायबिटीज़ का वैसे तो कोई पुख़्ता इलाज़ नहीं है लेकिन आप इसे कंट्रोल रखकर बेहतर ज़िंदगी ज़रूर गुज़ार सकते हैं. अपनी खान पान में बेहतर चीज़ों को शामिल करना आपके लिए सबसे ज़्यादा मददगार साबित हो सकता है.