Neta Ji Mulayam Singh Yadav Death News Live Updates: समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया है. आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के साथ ही बाकी पार्टियों में भी शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश व प्रदेश के हर नेता ने उनके निधन पर दुख जताया है. उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे नेताजी देश के रक्षा मंत्री के रुप में भी अपना योगदान दे चुके हैं. आपको बता दें कि जब मुलायम सिह यादव देश के रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे तभी उन्होंने एक फैसला लिया था जिसकी वजह से आज हमारे बहादूर सेना का पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचता है जी हां नेताजी ने ही इन बात को सबके सामने पेश किया कि देश की सुरक्षा में अपनी जान गंवाने वाले बहादूर सिपाही की अंतिम यात्रा पूरे सम्मान के साथ हो और उनका पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपा जाएं. इससे पहले सिर्फ शहीद सिपाही की टोपी उनके घऱ वालों को दी जाती थी लेकिन नेती जी मुलायम सिंह यादव ने उन तमाम सिपाही को इस इज्जत के लायक समझा और उनके सम्मान में यह फैसला लिया