Queen Elizabeth Death: इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 96 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि क्यों महारानी की लव मैरिज तनाज़ों में रही. महारानी एलिजाबेथ अपने घराने में सबसे ज्यादा वक्त हुकूमत करने वाली ख़ातून थीं. उनकी पैदाईश लंदन में हुआ था. उनकी पढ़ाई लिखाई घर पर ही प्राइवेट टीचर के ज़रिए हुई थी. साल 1953 में उनके वालिद जॉर्ज-6 की मौत के बाद महारानी एलिज़ाबेथ की ताजपोशी हुई और वो ब्रितानी हुकूमत की सरबराह हो गईं. महारानी के ताजपोशी का लाइव टेलीकास्ट भारत में दूरदर्शन पर भी हुआ था. क्वीन एलिजाबेथ की शादी साल 1947 में राजकुमार फिलिप से हुई थी. महारानी के चार बच्चे भी हैं, जिनके नाम प्रिंस चार्ल्स, प्रिंसेज़ ऐनी, राजकुमार एंड्रयू और राजकुमार एडवर्ड हैं. राजकुमार फिलिप उनके दूर के रिश्तेदार थे