Gwalior news: 34 billion electricity bill came to lawyer's house, father admitted in hospital aaz आप सब ने एक मुवी देखी होगी Batti Gul Meter Chalu. उसमें बिजली विभाग ने शाहिद कपूर के दोस्त Divyenndu को पहले 1.50 लाख का बिजली बिल भेजता है और फिर 54 लाख का बिजली बिल भेज देता है. जिससे Divyenndu की हालत खराब हो जाती है और फिर उसे बिल जमा करने के लिए परेशान किया जाता है जिससे तंग आकर शाहिद कपुर का दोस्त आत्महत्या कर लेता है.और फिर शाहिद कपूर अपने दोस्त को इंसाफ दिलाने के लिए बिजली विभाग से लड़ता है. खैर यह तो बात हुई फिल्म की लेकिन आज मैं आपको एक सच्ची घटना बताता हूं जो गवालियर से आ रही है. मध्य प्रदेश की सरकारी बिजली विभाग ने एक घरेलू बिजली उपभोक्ता जिनका नाम संजीव कनकने बताया जा रहा है उनको करीब 3,419 करोड़ रुपए का बिजली बिल भेज दिया है. चौंक गए. जी हां 3,419 करोड़ रुपए का बिजली बिल. इस बिल को देखने के बाद उस घऱ के मालिक की हालात खराब हो गई और वह बिमार पड़ गया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.