Muharram 2024: हज़ारीबाग़ के कटकमसांडी प्रखंड के रहने वाले अंतू साव का परिवार जाति, धर्म, संप्रदाय की नफरत से कहीं दूर कई पीढ़ियों से ताजिया बना रहा है. गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम कर रहा ये परिवार मुहर्रम का ताजिया निकलता है, तो सबसे पहले उनके ही घर के सामने फातिहा पढ़ा जाता है. अंतु साव के ताजिया के पीछे-पीछे पूरे गांव का ताजिया निकलता है. यह ताजिया गांव में घूमने के बाद कर्बला तक पहुंचता है. अंतू साव का पूरा परिवार मिलकर ताजिया बनाता है. अब उनके बच्चे ताजिया बनाना सीख रहे हैं, वे लोग सिर्फ ताजिया बनाते ही नहीं हैं, बल्कि मुहर्रम के मौके पर ताजिया मिलान में मुसलमान भाईयों के साथ शामिल भी होते हैं.अंतू साव का पूरा परिवार पिछले 150 सालों से इस काम को कर रहा है. देखें वीडियो