Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक गिरोह ने पुलिस की रातों की नींद हाराम कर दी है. दरअसल यह गैंग उन घरों पर नजर रखती है जो सुबह दुध लेने के लिए अपने घरों के दरवाजे खुले छोड़ देते हैं. मुंबई पुलिस फिलहाल ऐसे गिरोह की तलाश कर रही है कि जो सुबह के समय पर लोगों के घर जाकर चोरियां कर रहा है इस गैंग में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. अमूमन सुबह के समय लोग दूध लेने के लिए अपना दरवाजा खुला छोड़ कर वापस सो जाते हैं या तो अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं और इसी मौके की तालाश में ये गैंग घर में घुसकर कुछ मिनटों में मोबाइल,पैसे, जेवरात और अन्य अमूल्य चीजें लेकर फरार हो जाती है. यह गैंग मुंबई में पिछले कई हफ्तों से सक्रिय है और मुंबई में दो दर्जन से ज्यादा मामले इस गैंग पर पिछले महीने में दर्ज हो चुके हैं. दादर पुलिस स्टेशन में फिलहाल इस गैंग के एक मेंबर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.