Ind Vs Pak Cricket Match 2022: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है. यहां के लोग इसे एक मज़हब की तरह मानते हैं. क्रिकेट हिंदुस्तानियों को पास लाता है. पूरे देश में क्रिकेट एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. और जब मैच हो पाकिस्तान के साथ तब तो जोश अलग ही लेवल का होता है. क्रिकेट के बारे में जानकारी रखने का सभी दावा करते हैं. लेकिन इस वीडियो में एक बेहद दिलचस्प बात आपको बताते हैं जो आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे. इस वीडियो में हम बात करेंगे कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने भारत के साथ-साथ दूसरे देशों से भी क्रिकेट खेला है. जी हां बिल्कुल सही सुना आपने. इन क्रिकेटर्स ने भारत के साथ ही पाकिस्तान की टीम से भी क्रिकेट खेला है. आइए जानते हैं, उन धाकड़ क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होने पाकिस्तान की तरफ से भी क्रिकेट खेला है. इसमें पहला नाम है अमीर इलाही का 1 सितंबर, 1908 को लाहौर में पैदा हुए इलाही ने 19 सौ सैंतालिस में भारत के लिए डेब्यू किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया यह उनका पहला और आखिरी मैच रहा, इसके बाद वह पाकिस्तान चले गए. पाकिस्तान में भी उनका करियर लंबा नहीं चल पाया. अपने पूरे करियर में महज 6 टेस्ट ही खेलने वाले इलाही के नाम बयासी रन और 7 विकेट दर्ज हैं. अपना आखिरी टेस्ट 12 दिसंबर, 19 सौ बावन को भारत के ही खिलाफ खेला था. दूसरा नाम है गुल मोहम्मद का. बता दें की आमिर इलाही से पहले भारत और बाद में पाकिस्तान टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने वालों में सबसे बड़ा नाम आता है गुल मोहम्मद का.लाहौर में पैदा हुए गुल ने टेस्ट करियर की शुरुआत तो भारत के साथ की, लेकिन पाक टीम के साथ किया. अपना डेब्यू टेस्ट मैच 19 सौ छियालिस में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. हैरान करने वाली बात है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 19 सौ बावन से तिरेपन में भी मुकाबले खेले. 1955 में जब पाकिस्तान की शहरियत मिल गई तो 19 सौ छप्पन से सत्तावन में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए. गुल का करियर कुल 9 टेस्ट लंबा रहा. इसी फेहरिस्त में एक और नाम आता है अब्दुल हफीज कारदार का भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं अब्दुल हफीज कारदार. इनका जन्म भी लाहौर में हुआ था.इन्होंने भी भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया. भारत के लिए 3 टेस्ट खेले. कारदार बाएं हाथ के बल्लेबाज और फिरकी गेंदबाज थे. पाकिस्तान जाने के बाद वहां के कप्तान भी बने. भारत और पाक दोनों के लिए खेलने वाले 3 क्रिकेटरों में कारदार ही सबसे कामयाब रहे. 26 टेस्ट मैच में उन्होंने 927 रन बनाए इस दौरान पांच हाफ सेंचुरी और 21 टेस्ट विकेट भी झटके 19 सौ अट्ठावन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला.