Indian Army organized T20 cricket tournament: पुंछ में सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड की सीमा पर तैनात सरला बटालियन की तरफ से सीमावर्ती गांव गुलपुर में गुलपुर T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जो आज ख़त्म हो गया. इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही थी. आज इस का फाइनल मैच बेदी कल्ब गुलपुर और सलोत्री कलब के बीच खेला गया, जिसे सलोत्री कल्ब ने जीत लिया, बेदी कल्ब ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाये थे वहीं सलोत्री कल्ब ने 19 ओवर में ही 181 रन बना कर मैच को तीन विकेट से जीत लिया वही आज के इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर कृष्णा घाटी ब्रिगेड के डिपुटी कमांडर एम एस पठानिया और सरला बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर मोहन राव थे. इस मौका पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मजूद थे. वही सेना की सरला बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर मोहन राव का कहना था की सेना का ऐसे टूर्नामेंट करवने का एक ही मक़सद है कि सीमावर्ती गांव के नौजवनों को प्लेटफॉर्म देना था ताकि यह बच्चे भी आगे जा कर खेल सके.