T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लेकर अपने विचार रखते हुए बड़ा बयान दिया है. आईपीएल में तेज़ रफ्तार के साथ बेहतरीन गेंदबाजी कर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले उमरान मलिक को लेकर ब्रेट ली ने क्या कुछ कहा जानते है. खलीज टाइम्स से बात करते हुए ब्रेट ली ने भारतीय गेंदबाजी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में उमरान मलिक जैसे गेंदबाज हैं जो 150 किमी फी घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन अनुभव की कमी है. उन्होंने कहा, "मुझे हैरानी है कि उन्होंने उमरान मलिक को टीम में शामिल क्यों नहीं किया. वे इस तरह है जैसे, 'आपके पास सबसे अच्छी कार है लेकिन आप उसे गैरेज में छोड़ देते हैं. ब्रेट ली ने कहा की उमरान मलिक वर्ल्डकप में कई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते थे. टीम मैनेजमेंट ने उमरान मलिक को बहुत कम मौका दिया है, उन्हें लगता है कि वह अभी तैयार नहीं हैं. वर्ल्डकप से पहले विश्व स्तरीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता था. ली ने कहा कि हकीकत यह है कि जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट का सामना करना पड़ा, विश्व कप के लिहाज़ से यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है," उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि बुमराह के बगैर वे जीत नहीं सकते लेकिन भारत उस वक्त बहुत मजबूत होता जब जसप्रीत बुमराह टीम में होते. उनके ना होने से भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों पर दबाव पड़ेगा.