पीडीपी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) ने कहा कि दक्षिणी कश्मीर में कल एक आतंकी को पहले पकड़ा गया बाद में कहा गया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान दूसरे आतंकी ने उन पर गोलियां चलाई जिसमें उसकी मृत्यु हुई. उन्होंने उसकी निंदा की और कहा कि अगर कस्टडी में होकर भी आतंकी एक दूसरे के ऊपर गोलियां चलाई ते फिर custody में रखने क्या मतलब है उन्होंने इसकी जांच सही ढंग से कराने की मांग की और कहा कि इस तरह की हरकत की वह निंदा करती हैं उन्होंने कहा कि घाटी में इस तरह के हालात यह संदेश देते हैं कि सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है और इससे कैच एंड किल पॉलिसी कहीं हैं तो नहीं.