Jayant Chaudhary: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर कांग्रेस ने इसे बीजेपी का चुनावी स्टंट बताया और सदन पर जमकर हंगामा किया. इस हंगामे से बीजेपी समेत तमाम पार्टियों के नेता ने कांग्रेस पर नाराजगी जाहिर की. इस सिलसिले में RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि "भारत रत्न जब दिया जाता है तो इसी समय दिया जाता है. क्या कांग्रेस का दावा और पेशकश ये है कि जिस साल में चुनाव है उस साल सरकार किसी को भारत रत्न ना दे? जो लोग समय पर सवाल कर रहे हैं तो यही समय है भारत रत्न देने का. सरकार या कोई राजनीतिक व्यक्ति जब सत्ता में होती है तो किस आधार पर फैसले लेती है? राजनीतिक लाभ कहां मिलेगा, तमाम सरकारें आई और चली गई किसी ने उन्हें भारत रत्न नहीं दिया."