Muslim students hijab in Karnataka: कर्नाटक में एक बार फिर से हिजाब का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम बच्चियों को हिजाब पहनने की अनुमति दे दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि मुस्लिम छात्राएं इग्जाम देने हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्र जा सकती हैं. ऐसे में एक बार फिर से ये मुद्दा राजनीतिक रूप लेना शुरू कर चुका है. आपको बता दें कि पिछले साल कर्नाटक में हिजाब को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था. कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर द्वारा जारी इस आदेश का हिंदू समर्थक समूहों ने विरोध किया है. और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है. एमसी सुधाकर का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए सभी आजाद हैं. एमसी सुधाकर ने आगे कहा कि जो बच्चियां हिजाब पहनना चाहती हैं वह परीक्षा केंद्र में वक्त से एक घंटे पहले पहुंचे ताकि उनकी जांच अच्छे से हो सके. हम परीक्षा में किसी भी तरह की चोरी या नकल बर्दास्त नहीं करेंगे.