Mulayam Singh Yadav's net worth: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल के मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली ये खबर जैसे ही लोगों को मिली ग़म की लहर दौड़ गई, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता का रो रो कर बुरा हाल है मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को गुरुग्राम से सैफई उनके पुश्तेनी घर पर लाया गया मंगल के दिन दोपहर तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा, मुलायम सिंह यादव एक अजीम शख्सियत थे उनके निधन के बाद से यूपी ही नहीं बल्कि पूरा देश स्तब्ध है. उनकी सादगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ना तो उनके पास अपने नाम पर कोई गाड़ी थी, ना ही सोना चांदी. लेकिन वो करोड़ों रुपयों के खेतों के मालिक जरूर थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी दौलत थी. 20 करोड़ रुपये ज्यादा दौलत के मालिक थे मुलायम सिंह इस बात का ज़िक्र उन्होंने साल 2019 में किया था जब आखिरी बार उन्होने लोकसभा चुनाव लड़ा था. मैनपुरी लोकसभा सीट से उन्हें जीत हासिल हुई थी. जब उन्होंने अपना एफिडेविट इलेक्शन कमीशन को जमा किया था तो उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 20.56 करोड़ रुपये बताई थी. यह संपत्ति उनकी और उनकी पत्नी दोनों के नाम थी. उस साल उनके पास कैश के तौर 16, लाख 75 हजार 416 रुपये और बैंकों में 40 लाख,13 हजार 928 रुपये डिपोजिट थे.