Parliament Security Breach: 13 दिसंबर 2023 के दिन हुए संसद भवन पर हमले के चश्मदीद गवाह बने,सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने घटना की दास्तान को दोहराते हुए बताया कि तारीख 13 दिसंबर समय दोपहर लगभग एक बजे शून्य काल चल रहा था, वो संसद भवन में बैठे थे, और अपने सीट से एक कागज लेने के लिए खड़े हुए तभी शोरगुल की आवाज सुनाई दी, बाद में पता चला कि स्पीकर के सामने गैलेरी से दो युवक भवन में प्रवेश किए. दोनों के हाथों में डब्बा था, जिसमें से गैस निकल रहा था, इस हादसे से वहां भगदड़ का माहौल पैदा हो गया. दोनों युवकों को हमारे साथियों ने पकड़ लिया. सांसद जावेद ने कहा कि उस गैस में केयर गैस, बैक्टेरिया या खतरनाक वायरस हो सकते हैं. दोनों युवकों का गैस को लेकर आक्रमण इतना जबरदस्त था कि संसद भवन में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी थी.