PFI Members Raid in Delhi: देश के 8 राज्यों में पीएफआई (PFI) पर एनआईए (NIA) और ईडी (ED) की छापेमारी का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएफआई के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की, जिसमें 32 पीएफआई के कार्यकर्ताओं को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया, इसके साथ ही जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके के शाहीन बाग (Shaheen Bagh), अबुल फजल (Abul Fazal), जामिया नगर (Jamia Nagar) समेत कई जगहों पर धारा 144 लगाई गई है, ताकि किसी भी तरह का कोई भी एहतेजाज या कैंडल मार्च, प्रोटेस्ट नहीं निकल पाए. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की भारी संख्या के साथ सीआरपीएफ (CRPF) के भी जवान भी अधिक संख्या में जामिया नगर के अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं. आपको बता दें कि 19 सितंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का आर्डर जारी किया था, जिसके बाद अगले 60 दिनों के लिए इलाके में लागू किया गया है. दिल्ली पुलिस की माने तो अब तक 32 पीएफआई के कार्यकर्ता दिल्ली में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनको स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाना है. अब देखने वाली बात यह होगी जिस तरह से बीते कई दिनों से एनआईए और ईडी की रेट देशभर में पीएफआई के खिलाफ चली आ रही है क्या पीएफआई पूरे देश में पूरी तरह से समाप्त होगा या नहीं...... इस खबर को साझा किया है हमारे रिपोर्टर Changez Ayyuby ने
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.