Satyajit Ray Birth Anniversary: भारत के जाने-माने फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे का आज जन्मदिन है, आज ही के दिन साल 1921 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उनका जन्म हुआ था. पेशे से एक ग्राफिक डिजाइनर सत्यजीत रे ने कई किताबों के कवर पेज को डिजाइन किया था. इन किताबों में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया के कवर पेज को भी सत्यजीत रे ने ही डिजाइन किया था. उनकी पहली फिल्म 'पाथेर पांचाली'साल 1955 में रिलीज हुई, साल 1992 में सत्यजीत रे को ऑस्कर देने की घोषणा की गई थी लेकिन उस वक्त वह काफी बिमार थे, जिस वजह से अवार्ड लेने वह खूद नहीं पहुंच सकें इसलिए ऑस्कर के पदाधिकारियों ने सत्यजीत रे को ऑस्कर उनके घर पर पहुंचाया था.