Video: WhatsApp will save you from pregnancy along with information about periods and pregnancy, watch video Video: WHATSAPP हमारे जीवन का अब ऐसा हिस्सा बन गया जिसके बिना हमारा एक दिन भी नहीं गुज़र सकता. चाहे प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल लाइफ ज्यादातर काम whatsapp के माध्यम से ही जुड़े हैं. कोरोना काल ने हमें whatsapp पर और डिपेंडेंट बना दिया है. और तो और whatsapp हमारी पसंद और आसानी के मुताबिक अपने फीचर्स भी बदलता रहता है. अब तक तो whatsapp केवल एक दूसरे से जुड़ने का माध्यम था. लेकिन सोचो अगर whatsapp हमें चीजों को याद भी दिलाने लगे जैसे हमारे पीरियड्स ट्रैक करने लगे या प्रेग्नेंसी के चानसेज़ बताने लगे. जी हां, whatsapp ने एक ऐसा फिचर लॉन्च किया है जिससे आप पीरियड्स को ट्रैक कर सकते हैं whatsapp के इस फीचर को विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.