Wasim Rizvi: विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी दिवाली की तैयारियों में लगे हैं. वसीम रिज़वी हाल ही में जेल से बाहर आए हैं, और दिवाली मनाने में जुट गए हैं. रिज़वी ने मीडिया में बयान जारी कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह धर्म परिवर्तन के बाद उनकी पहली दिवाली होगी. हालांकि रिज़वी इसको अपनी आखिरी दिवाली भी मान कर चल रहे हैं. भारतवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी ने कहा कि यह बधाई विशेष रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित RSS चीफ मोहन भागवत के साथ उत्तरप्रदेश राज्य का कुशल नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए है. रिजवी ने कहा कि भारत ने इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया है. आगे बोलते हुए वसीम रिज़वी ने कहा कि दुनिया में विश्वयुद्ध जैसे बने हालातों के बावजूद भारत तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है. यह दिवाली सभी के जीवन में खुशहाली और उजाला लाएं.