What is it that people are opposing in the movie "The Lady Of Heaven" फिल्म "The Lady Of Heaven" को लेकर ब्रिटेन के साथ साथ कई देशों में विरोध शुरू हो गया है, और लगातार फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है. आपको बता दें कि आम लोगों के साथ साथ ब्रिटेन सरकार में सलाहकार और मक्का मस्जिद के मुखिया इमाम कारी मुहम्मद असीम भी शामिल हैं, जिसके बाद उन्हें सलाहकार के पद से हटा दिया गया है. लेकिन आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है जिसको लेकर लोग इतने गुस्से में है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस फिल्म का नाम "The Lady Of Heaven" है और ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पैगंबर मुहम्मद साहब की बेटी बीबी फातिमा की कहानी दिखाई गई है.जिसके बाद इस फिल्म का विरोध हो रहा है. कई शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए. इस विरोध में ब्रिटेन सरकार में सलाहकार और मक्का मस्जिद के मुखिया इमाम कारी मुहम्मद असीम भी शामिल थे. इमाम का कहना है कि इस फिल्म में इस्लाम को नीचा दिखाया गया है. उनका कहना है कि पैगम्बर साहब और उनके परिवार के किसी भी सदस्य पर फिल्म बनाना धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाना है.जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खबरों की मानें तो फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मलिक शिबाक को सोशल मीडिया पर जान से मार डालने की धमकियां भी मिल रहीं हैं. आरोप है कि इस फिल्म के निर्माता मौलवी यासर अल-हबीब हैं, जो शिया मुस्लिम हैं और उन्होंने सुन्नी मुस्लिमानों को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया है. इसलिए खास कर सुन्नी मुसलमान इस फिल्म का जोरदार विरोध कर रहे हैं.