Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो चुके हैं. 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश में जन्मे अमिताभ ने 1969 में अपने करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने में काफी लंबा अरसा लगा लेकिन उन्होंने हार नहीं माना. हम आपको बताएंगे की अमिताभ बच्चन का नाम करीब दो दर्जन फिल्मों में विजय ही क्यों रखा गया? लेकिन उससे पहले जान लेते हैं, उनकी जिंदगी के कुछ अहम पड़ावों के बारे में जिसे लेकर वो इंडस्ट्री में काफी मायूस हो गए थे. अमिताभ बच्चन ने सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. जो सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इतना ही नहीं इसके बाद आईं उनकी 12 अन्य फिल्में भी बुरी तरह नाकाम साबित हुई हैं. दर्जन भर फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन बुरी तरह टूट गए थे. जिसके बाद उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर के लिए ऑफर मिला. हालांकि इस फिल्म को खुद अमिताभ बच्चन ने करने से इनकार कर दिया था. फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने एक इंटरर्व्यू के दौरान बताया कि ज़ंजीर फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ काफी नर्वस रहते थे. शॉट होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते रहते थे. लेकिन इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जी तोड़ मेहनत कर अपनी 100 फ़ीसद दिया ... और यही वजह रही कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं. अब अगर जब भी बॉलीवुड का इतिहास लिखा जायगा तो उनके एक दौर को निकाल देने पर वो तारीख बहुत कमज़ोर पड़ जाएगी. फिल्म ज़ंजीर में अमिताभ बच्चन का नाम विजय रखा गया था. जिसके बाद लगभग 20-22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम विजय रखा गया. फिर यहीं से शुरू हो गया बच्चन साहब का विजय नाम रखने का सिलसिला दरअसल अमिताभ बच्चन पर न जाने कितनी किताबें लिखी जा चुकी हैं. जानी मानी लेखिका भावना सौमाया ( Bhavna Somaya) के मुताबिक उस दौर में जो फिल्म हिट होती थी. अगली अपकमिंग फिल्म में वही नाम रख दिया जाता था. फिर क्या था बिग बी के साथ भी यही हुआ भावना सौमाया ने कहा कि मैंने एक बार यही बात जावेद अख्तर से पूछी तो उन्होंने कहा था कि वो हर चीज पर विजय पाते थे, शायद इसलिए ज्यादातर फिल्मों में उनका नाम विजय रहा.