World Population Clock: दुनिया में बढ़ती आबादी पर यूएन ने परेशानी का इज़हार किया है. दुनिया की आबादी 800 करोड़ के पार हो चुकी है, जिससे और ज्यादा भुखमरी होने का अंदेशा है. यूएन की एक तंज़ीम वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के मुताबिक एक तरफ़ जहां दुनिया की आबादी 8 अरब का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ़ रोज़ाना क़रीब 83 करोड़ लोग ख़ाली पेट सोने को मजबूर हैं, यही नहीं साल 2019 में जहां क़रीब साढ़े 13 करोड़ लोग गंभीर अनाज संकट का सामना कर रहे थे. यानी भुखमरी जैसे हालात का सामना कर रहे थे. तीन साल के अंदर ये आंकड़ा बढ़ कर करीब साढ़े 34 करोड़ तक पहुंच गया है. UN के मुताब़िक दुनिया भर में जितने लोग इसका सामना कर रहे हैं, उसमें क़रीब दो तिहाई यानी 66 फ़ीसद लोग अफ्रीक़ा से हैं, और कोरोना के बाद इसमें और इज़ाफ़ा हुआ है. देखें वीडियो