Maharashtra Farmer Viral Video: भारत में अक्सर लोग सरकार से नाराज होकर प्रदर्शन करने लगते हैं. कोई भूख हड़ताल करता है तो कोई सड़कों पर उतर आता है. समय-समय पर प्रदर्शन करने के तरह-तरह के तरीके देखने और सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक प्रदर्शन का तरीका महाराष्ट्र के जालना जिले से सामने आ रहा है, जहां एक किसान ने सरकार से नाराज होकर खुद को जमीन के अंदर गाड़ दिया. दरअसल सुनील जाधव नामक किसान की मां और उनकी मौसी को 2019 में कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन प्राप्त हुई थी, लेकिन जमीन पर अभी तक उन्हें कब्जा नहीं दिया गया है. इसी बात से परेशान होकर सुनील ने खुद को ही जमीन में जाड़ दिया. सुनील का कहना है कि जब तक प्रशासन जमीन नहीं देगा तब तक वो इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करेगा. देखें वीडियो