12 जुलाई को ही एक और गेंदबाज़ कर चुका है बुमराह जैसा कारनामा, जानिए 4 साल पहला इतिहास
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1255348

12 जुलाई को ही एक और गेंदबाज़ कर चुका है बुमराह जैसा कारनामा, जानिए 4 साल पहला इतिहास

Ind Vs England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल कर सबको हैरान कर दिया. भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त और इस जीत के नायक जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने एक के बाद एक 6 विकेट चटकाए. ऐसा ही कारनामा बुमराह से पहले 12 जुलाई को ही एक और भारतीय गेंदबाज कर चुका है. पढ़िए स्टोरी.

File PHOTO

Jasprit Bumrah: भारत ने मंगलवार के रोज़ इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. रोहित एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 10 विकटों के साथ शिकस्त देकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. ओवल के मेदान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीता और फिर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए इंग्लैड के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों की रफ्तार और इरादों के सामने बहुत जल्द पस्त हो गए. 

इंग्लैंड का पहले दो विकेट 6 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद तीसरा विकेट 7, चौथा विकेट 17, पांचवा विकेट 26, छठा विकेट 53, सातवां विकेट 59, आठवां 68, 9वां 103 और 10वां विकेट 110 रनों पर गिरा. इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाया. चार बल्लेबाज़ शून्य पर आउट होकर लौटे, इसके अलावा सिर्फ कप्तान जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 30 रन बनाए थे. 

यह भी देखिए: मुसलमानों में गर्भनिरोधक के इस्तेमाल पर Asaduddin Owaisi ने पेश किया ये आकड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ इस जबरदस्त जीत के नायक की बात करें तो उसका नाम है जसप्रीत बुमराह. उनकी गेंदें खेलते हुए ओवल के ग्राउंड पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के पांव कांप रहे थे. यही वजह है कि उन्होंने महज़ 7.2 ओवरों में 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके बाद मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्होंने 7 ओवरों में 31 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट हासिल किया. इंग्लैंड को 110 रनों पर ढेर करने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी (रोहित शर्मा और शिखर धवन) ने ही मैच जिता दिया. रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 76 और शिखर धवन ने 54 गेंदों में 31 रन बनाए. 

यह भी देखिए: Weight Loss Diet: आपकी शरीर की चर्बी को उखाड़ फेकेंगे डाइट और जीवन के ये बदलाव

जीत भले ही रोहित एंड कंपनी की हुई है लेकिन इस जीत का सहरा जसप्रीत बुमराह के सिर पर बंधा है. दरअसल उन्होंने अपने गेंदबाज़ी से सबको हैरान कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुमराह के प्रदर्शन से मिलता जुलता प्रदर्शन एक और भारतीय गेंदबाज कर चुका है? वो इंग्लैंड में और इंग्लैंड के ही खिलाफ? इतना ही इस भारतीय गेंदबाज़ ने बुमराह की तरह 12 जुलाई को ही अपनी गेंदबाज़ी से आतंक मचाया था. सिर्फ 4 साल पहले. 

यह भी देखिए: जानिए, रोज कितनी देर सोते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क; अच्छी नींद के लिए दी सलाह

जी हां बुमराह ने 12 जुलाई 2022 को अपनी गेंदबाज़ी से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के पसीने छुड़ाए. वहीं हम जिस दूसरे गेंदबाज़ की बात कर रहे हैं उसका नाम कुलदीप यादव है. उन्होंने ने भी 12 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह से मिलता जुलता प्रदर्शन किया था. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 25 देकर 6 विकेट हासिल किए थे. यह मुकाबला भी भारत ने अच्छे मार्जन से यानी 8 विकटों अपने नाम किया था.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news