Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2479064
photoDetails0hindi

Mehndi Design on Karwa Chauth: करवा चौथ पर लगाएं मेहंदी के ये आसान और सिंपल डिजाइन

Mehndi Design on Karwa Chauth: करवा चौथ औरतों का अहम त्योहार है. इस मौके पर औरतें खूब सजती संवरती हैं. ऐसे में हम आपके सामने पेश कर रहे हैं करवाचौथ पर बेहतरीन मेहंदी के डिजाइन.

करवा चौथ

1/8
करवा चौथ

करवा चौथ हिंदू औरतों का बहुत ही अहम त्योहार है. करवा चौथ के दिन औरतें खूब मेहंदी लगाती हैं.

सजना संवरना

2/8
सजना संवरना

करवा चौथ के दिन औरतें साफ सुथरा होकर मेकअप करती हैं और हाथों में भर-भर कर मेहंदी लगाती हैं.

पूरा दिन व्रत

3/8
पूरा दिन व्रत

करवा चौथ के दिन औरतें जल्दी सुबह खाती-पीती हैं. इसके बाद पूरा दिन व्रत रखती हैं.

चांद देखकर खाना

4/8
चांद देखकर खाना

फिर रात को चांद देखकर औरतें अपने पती के हाथ से व्रत तोड़ती हैं. इसके बाद खाती-पीती हैं.

किस दिन करवा चौथ

5/8
किस दिन करवा चौथ

इस बार करवा चौथ 20 अक्टूबर यानी कल के दिन है. इसी दिन औरतें करवा चौथ का व्रत रखेंगी.

क्यों मनाते हैं?

6/8
क्यों मनाते हैं?

इस दिन औरतें अपनी शादीशुदा जिंदगी में अमन और सुकून की दुआ करती हैं और शौहर की लंबी उम्र की दुआ करती हैं.

खास है करवा चौथ

7/8
खास है करवा चौथ

माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत किस्मतवाली औरतें रखती हैं. इसकी बहुत अहमियत है.

यह है अहमियत

8/8
यह है अहमियत

इस व्रत के बारे में भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को बताया था. भगवान शिव ने माता पार्वती को बताया था.