महविश हयात
टैलेंटेड एक्ट्रेस और मॉडल, महाविश हयात को खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

Zee Salaam Web Desk
Feb 18, 2025

सबा कमर
इन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है, अपनी शानदार अदाकारी और बोल्ड पर्सनैलिटी की वजह से मशहूर है.

माया अली
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस, अपनी मासूमियत और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

ऐमान खान
अपनी ट्विन बहन मीनल खान के साथ पॉपुलर, क्यूटनेस और सिंपल लुक्स के लिए फेमस.

सजल अली
दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली, पाकिस्तानी और बॉलीवुड दोनों में काम किया है.

हिरा मानी
एक्ट्रेस और सिंगर, जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और नैचुरल ब्यूटी से लोगों का दिल जीता.

सारा खान
टीवी ड्रामा इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी इनोसेंट लुक और परफॉर्मेंस से नाम कमाया.

हनीया आमिर
बबली और फ्रेश लुक वाली यह एक्ट्रेस फिल्म और टीवी दोनों में छाई रहती हैं.

इकरा अजीज
छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस, अपनी डिंपल स्माइल से लोगों का दिल जीतती हैं.

कुबरा खान
मॉडल से एक्ट्रेस बनीं, अपनी ग्रेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story