Maruti Suzuki Alto K10
ये कार अपनी माइलेज और पारफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. ये कार साइज में छोटी होने की वजह से पहाड़ों पर आसानी से चढ़ जाती है.

MD Altaf Ali
Jul 03, 2024

Datsun Redi- GO
Datsun Redi- GO भी ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसका Ground Clearance ज्यादा होने की वजह से ये ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से चल सकता है

Maruti Suzuki Celerio
Alto K10 की ये कार भी साइज और वजन में काफी कम होती है, जिसकी वजह से ये बड़े आसानी से पहाड़ों और खराब रास्तों पर आसानी से चल सकती है

Tata Tiago
टाटा की ये कार अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है. ये काफी लाइट वेट है, जिसकी वजह से ये आसानी से चढ़ाई वाले रास्ते को पार कर लेती है.

Renault Kwid
ये कार भी काफी कॉम्पेक्ट है, जिसकी वजह से ये किसी भी रास्ते में आसानी से चल सकती है. इसका माइलेज भी काफी अच्छा है.

VIEW ALL

Read Next Story