Who is Nadhim Zahawi: बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक की जगह लेने वाले नदीम जहावी को कंजरवेटिव्स के बीच एक उभरता सितारा माना जा रहा है.
Trending Photos
Nadhim Zahawi, who replaced Rishi Sunak: ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सरकार से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कियादत में उनका अब भरोसा नहीं है. अब ऋषि सुनक की जगह नादिम जहावी को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
भारतीय मूल के सुनक पहली बार 2015 में रिचमंड (यॉर्कशायर) निर्वाचन क्षेत्र से ब्रिटिश संसद के लिए चुने गए थे. उन्हें 2017 में फिर से चुना गया था. यूके में एक सामान्य चिकित्सक पिता और फार्मासिस्ट मां से जन्मे, सुनक ने अक्षता मूर्ति से शादी की है, जिसके कारण उसकी भारत में काफी चर्चा हुई थी. अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और लेखक सुधा मूर्ति की बेटी हैं.
सुनक की जगह लेने वाले नदीम जहावी कौन हैं?
सुनक की जगह लेने वाले ज़ाहावी को कंज़र्वेटिव के बीच एक उभरता हुआ सितारा माना जाता है और पहली बार 2010 में स्ट्रैटफ़ोर्ड-ऑन-एवन से कंज़र्वेटिव सांसद चुने गए थे. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका जन्म इराकी कुर्दिस्तान में हुआ. 1978 में सद्दाम हुसैन के जुल्म से बचने के लिए उनके परिवार ने इराक छोड़ दिया. जब उनके परिवार ने इराक छोड़ा था तो उस वक्त नदीम जाहावी की उम्र सिर्फ 11 साल थी.
अभी नदीम जाहावी की उम्र 55 साल है. सियासत में आने से पहले वह एक कामयाब बिजनेसमैन थे. वह उपन्यासकार और टोरी के पूर्व सांसद जेफरी आर्चर के सलाहकार भी रहे हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ज़ाहावी ने मार्क्स और स्पेंसर सहित खुदरा विक्रेताओं को टी-शर्ट और टेलिटबीज का माल भी वितरित किया.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारत और पाकिस्तानी मूल के दो मंत्रियों ने जॉनसन की कैबिनेट से दिया इस्तीफा
ये पांच जरूरी हकीकतें जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है?
ये वीडियो भी देखिए: Viral Video: चिराग पासवान के कार्यक्रम में लस्सी की लूट